मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का निरीक्षण

लखनऊ

जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  पर रविवार को  मुख्यमंत्री आरोग्य  मेला आयोजित हुआ ।  इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  औरंगाबाद और किला मोहम्मदी का भ्रमण कर वहां पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से वहां दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना और वहां आए लाभार्थियों से बात की । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के हर तबके को इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े बल्कि घर के पास ही उसे सारी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाएं । मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले में मातृ, बाल, नवजात, किशोर तथा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी जाती है । इसके साथ ही  संचारी एवं गैर संचारी रोगों  का इलाज और संदर्भन होता है । आरोग्य स्वास्थ्य मेले में गर्भवती और  बच्चों का टीकाकरण भी किया जाता है । इस मौके पर  राष्ट्रीय क्षय  उन्मूलन कार्यक्रम तथा  बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग(आईसीडीएस)  ने भी  स्टाल लगाया |जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि  मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का कुल 5555 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें  2234  पुरुष,  2493 महिलायें  और 828 बच्चे शामिल हैं।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।