*भारी वाहन कलवारी- टांडा मार्ग होकर जाएंगे*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

 97210 711 75

*भारी वाहन कलवारी- टांडा मार्ग होकर जाएंगे*

 बस्ती 16 दिसंबर 24.

 पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ के. सत्यनारायण द्वारा डीआईजी दिनेश कुमार पी. के साथ पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर के मौजूदगी में आगामी माघ मेला एवं राम मंदिर दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए जिसके कारण अयोध्या में काम ना लगे । इस कारण  नेशनल हाईवे 28 पर यातायात और जाम की व्यवस्था को देखते हुए रूट डायवर्जन के लिए भ्रमण किया गया।

 भ्रमण के दौरान उन्होंने रूट डायवर्जन हेतु वैकल्पिक मार्ग का चिंही कारण किया।

 स्क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि बस्ती में फुटहिया ओवर ब्रिज से कलवारी टांडा मार्ग पर परिवहन जैसे ट्रक, कंटेनर, मालवाहक आदि जो लखनऊ सीतापुर मुरादाबाद झांसी दिल्ली राजस्थान की तरफ जाएंगे उनको डाइवर्ट  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आगे के लिए भेजा जाएगा । यह व्यवस्था 17 दिसंबर से सुबह 8  बजे से रात 8 तक लागू रहेगा । जिससे आवश्यकता अनुसार रात में भी लागू किया जाएगा।

 इस डायवर्जेंट को लागू करने के लिए  अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जा रही है । था इसके बारे में सभी लोगों को सूचित कराया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि डायवर्जेंन स्थल पर सीसीटीवी और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

 इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र विक्रम सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।