अवैध रूप से किये जा रहे विज्ञापन के विरुद्ध चला अभियान...

अवैध रूप से किये जा रहे विज्ञापन के विरुद्ध चला अभियान...

कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

लखनऊ* प्रचार विभाग नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त/ प्रभारी अधिकारी प्रचार  के निर्देशन में कर अधीक्षक (प्रचार)  ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में निरीक्षकों/सुपरवाईजर की उपस्थिति में अवैध रूप से किये जा रहे विज्ञापन के विरूद्ध अभियान चलाकर जोन-3,4 व 8 क्षेत्रान्र्तगत दो हार्डिंग 45 वैनर, 10 गैण्ट्री से विज्ञापन, 250 राजनीतिक / कियास्क बोर्ड, 180 सिम्पैक हटा कर नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया गया है तथा अवैध रूप से की गयी वॉल पेन्टिंग के सम्बन्ध में मे० चिन्ड्रेन्स एकेडमी कालेज, शिवकुन्ज आटोमोटिव प्रा०लि०, नाकोडा टीएमटी, ए-1 प्लाईउड एण्ड हार्डवेयर हाउस, मान्यास बेकर्स एण्ड स्वीट्स व जनता आर्युवेद क्लीनिक पर जुर्माना अधिरोपित करते हुए नोटिस प्रेषित की गयी है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।