भारतीय जाट सभा द्वारा चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि पर एक सभा का आयोजन किया गया*

भारतीय जाट सभा द्वारा  चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि पर एक सभा का आयोजन किया गया* 

 कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

लखनऊ l भारतीय राजनीति के शिखर पर और किसानों के दिलों में राज करने वाले भारत रत्न किसानो के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को  भारतीय जाट सभा द्वारा उनके जन्मदिवस पर याद किया गया। चौधरी चरण सिंह किसानों के नेता होने के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई थे ।उन्हें गांव तथा किसानों से जुड़ी समस्याओं की व्यापक समझ थी ।वह अर्थशास्त्र के छात्र न होने पर भी भारतीय अर्थव्यवस्था का गहराई से जानकार थे। इसलिए वे देश की प्रगति में गांव को किसानो की सर्वोपरि भूमिका की वकालत करते रहे और आप व्यापक जनाधार वाले नेता थे और कड़े परिश्रम एवं ईमानदारी के बल पर सफलता के शिखर पर पहुंचे थे l  सभा में उपस्थित समस्त भारतीय जाट सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी रामराज सिंह, एडवोकेट हाई कोर्ट ,चौधरी धर्मेंद्र कुमार सचिव ,चौधरी राकेश बालियान , डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर प्रवीण कुमार ,चौधरी रामकुमार तेवतिया चौधरी रवि कुमार, ब्रिगेडियर डी. आर. सिंह, श्रीमती अलका सिंह, चौधरी आशीष सिंह ग्राम प्रधान बलरामपुर एवं चौधरी मुकेश सिंह शेरे पलिया इत्यादि सभी ने माननीय चौधरी साहब के आदर्शो ,संघर्षों पर चलने का आवाहन किया।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।