तिलक मे बुलेट बाइक न मिलने पर युवती के होने वाले ससुरालियो ने मारपीट करने के साथ शादी से किया इंकार☆

 ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

तिलक मे बुलेट बाइक न मिलने पर युवती के होने वाले ससुरालियो ने मारपीट करने के साथ  शादी से किया इंकार☆ 

आलमबाग, आलमबाग कोतवाली इलाके मे रहने वाली एक युवती के होने ससुरालियों ने सगाई के बाद तिलक मे बुलेट बाइक न मिलने पर युवती के परिजनों को मारपीट करने के साथ शादी से किया इंकार करने के साथ युवती के पिता को बेजत कर भगा दिया। घटना की शिकायत पीडित पिता ने स्थानीय थाने मे पुलिस से की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आरती नगर गढ़ी कनौरा निवासी रामेश्वर लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व० वीरबहादुर लाल श्रीवास्तव के अनुसार उनकी पुत्री लड़की रत्रप्रिया श्रीवास्तव का विवाह तेजी खेड़ा मानक नगर लखनऊ निवासी मयंक निगम पुत्र स्व० सुभाष चन्द्र निगम से तय हुआ था। उन्होंने अपनी पुत्री  रत्रप्रिया श्रीवास्तव की सगाई बीते 2 फरवरी 2023 को मयंक निगम के साथ कर दी थी और लड़की की सगाई में उन्होंने  सोने की चैन तथा अंगूठी दी थी तथा विवाह में स्कूटी देने को कहा था। सगाई के बाद उनका होने वाला दमाद मयंक निगम उनकी लड़की से मिलने उनके घर भी आता रहता था लेकिन विवाह की तिथि को निश्चित करने के लिए कहने पर कोई बहाना बताकर तिथि को बढ़ाते रहते थे। आरोप है कि उनके होने वाले दमाद मयंक एवं उसके घरवाले सगाई मे  पतली चैन तथा हल्की अंगूठी देने से नाराज थे जिस कारण हमने दोबारा भारी अंगूठी बनवाकर दी थी किन्तु इसके बाद मयंक निगम एवं उसके परिवार वाले बुलेट मोटर साइकिल की मांग करने के साथ  बुलेट गाड़ी की मांग पर अड गए बुलेट गाड़ी मिलने पर शादी करेंगे वरना शादी नहीं करेगें। वही पीडित पिता का कहना था कि उनकी  लड़की का तिलक 25 नवंबर  2024 तथा विवाह 4 दिसम्बर  24 की तारीख  तय हुई थी। जिसके चलते  सारे कार्ड भी छप गये है जब वह 25 नवंबर 2024 को तिलक लेकर लड़के वालों के घर गये तो बुलेट मोटर साइकिल न लाने के कारण लड़के वाले ने तिलक करने से मना कर दिया और गाली गलौज मारपीट करने के साथ बेइज्जती कर भगा दिया। जिसके चलते उन्होंने बेटी के होने वाले ससुरालियों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।