*लाउडस्पीकर का तार जोड़ते समय कथा आयोजक की मौत*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

*लाउडस्पीकर का तार जोड़ते समय कथा आयोजक की मौत*

बस्ती 12 दिसंबर 24.

 बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र से एक दुखद मामला प्रकाश में आया है।

 जहां पर एमप्लीफायर का तार जोड़ते समय उसमें बिजली आ जाने के कारण कथा आयोजित की दुखद मृत्यु हो गई और घर की खुशियां मातम में बदल गई।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रुधौली थाना क्षेत्र के  महुआर गांव निवासी वेद प्रकाश पांडे के घर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था । कथा के अंतिम दिन आरती के समय अचानक लाउडस्पीकर का तार डिस्कनेक्ट हो जाने के कारण वह बंद हो गया।

वेद प्रकाश पांडे लाउडस्पीकर का तार जोड़ने के लिए गए।

वह अभी तार जोड़ रहे थे की तभी उसमें  बिजली का प्रवाह हो गया और वह उसके चपेट में आ गए  । बिजली चपेट में आता देख सब लोगों में हड़बड़ी मच गई । लोगों द्वारा बेहोश वेद प्रकाश पांडे को आनन फानन में सीएचसी रुधौली ले जाया गया  । वहां पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और भागवत की खुशियां  मातम में बदल गई।

 घर वालों के अलावा उनकी मौत की खबर से गांव वाले भी गमगीन हो गए।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।