श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर यात्रियों को परिवहन निगम को तोहफा*
परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ सेवाओं के किराये में 60-63 प्रतिशत तक की कमी
कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम☆
लखनऊ। वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराये का सौगात देने जा रही है। शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किराये में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।यह जानकारी परिवहन मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि यात्री किराये में 60-63 प्रतिशत तक की कमी की गयी है। वातानुकूलित 3×2 जनरथ बस का किराया 25 दिसम्बर से 1.63 रूपये प्रति किमी0 प्रति यात्री की जगह 1.45 रूपये प्रति यात्री प्रति किमी0 तक होगा। इसके अलावा 2.2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रूपये प्रति किमी की जगह 1.60 रूपये यात्री प्रति किमी होगा।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆