लखीमपुर खीरी के बाद अब सीतापुर में भी हुआ थप्पड़ कांड , जहा ब्लॉक प्रमुख को एक बुजुर्ग ने जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़ *

ब्यूरो चीफ हरजीत यादव*

लखीमपुर खीरी के बाद अब सीतापुर में  भी हुआ थप्पड़ कांड , जहा  ब्लॉक प्रमुख को   एक बुजुर्ग ने जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़ *

सीतापुर*

सीतापुर के रेउसा में राजस्व टीम के साथ  फैसला करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख को बुजुर्ग ने जड़ा थप्पड़।

थप्पड़ कांड के बाद ग्रामीणों ने भी आक्रोश दिखाते हुए ब्लाक प्रमुख को दौड़ाया तो वही पुलिस के सामने जान बजाकर भागते नजर आए ब्लाक प्रमुख,

 काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बीच बराव कर ब्लाक प्रमुख को घटनास्थल से निकाला।

लखीमपुर खीरी के विधायक के थप्पड़ कांड के बाद यह दूसरा मामला है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।