विदेश भेजनें के नाम पर दो युवकों से लाखो की ठगी।

 *कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

विदेश भेजनें के नाम पर दो युवकों से लाखो की ठगी।

विदेश भेजनें वाले फर्जी एजेंटो पर पुलिस अंकुश लगाने मे नाकाम! 

टिकैतनगर/बराबंकी!

टिकैत थाना क्षेत्र से एक ठगी का मामला प्रकाश मे आया है रुदौली थाना क्षेत्र के रहने वाले दो दलित युवकों ने सी.ओ राम सनेहीघाट से लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय,की मांग की थी!शिकायती पत्र मे युवकों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि पूरेडलई गाव निवासी एक दबंग यादव युवक ने सऊदी अरब भेजनें के नाम पर लगभग दोनो युवकों से 1 लाख् 30 हजार रुपये झांसा देकर हड़प लिए अब रूपए मांगने पर आरोपी युवक दोनो युवको को जान से मारने की धमकी व रुपये न देने की बात करता है।इतना ही नहीं आरोपितो,का कहना है कि आरोपी युवक ने विदेश भी नही भेजा न पासपोर्ट दिया न बीजा,क्षेत्र के दर्जनों लोगो का रूपया हड़प चुका है।परन्तु उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं,होती है।पीड़ित युवको का यह भी कहना है कि वह लगभग 15 दिनों से चौकी व थाने की परिक्रमा लगा रहे है लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है।अब देखना यह है की क्या कुढ़ा सुखीपुर चौकी पुलिस दोनो पीड़ित दलित युवकों को न्याय दिला पाती है या यूँही मामला ठंडे बस्ते मे डाल देती है!

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।