अवैध खनन के वर्चस्व को लेकर दो खनन माफिया आपस में भिड़े स्कार्पियो का शीशा तोड़ा☆

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

अवैध खनन के वर्चस्व को लेकर दो खनन माफिया आपस में भिड़े स्कार्पियो का शीशा तोड़ा☆

*पिपरौली चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर खनन माफियों में होती रही मारपीट*

*अवैध खनन को लेकर सहजनवा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं ने लहराया था अवैध असलहा*

*अवैध खनन की सूचना देना पड़ रहा है भारी*

सहजनवां गोरखपुर -सहजनवा तहसील क्षेत्र के बडगहन में हो रहे अवैध खनन को लेकर दो खनन माफियाओं में पंचायत के बाद पिपरौली चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक पक्ष के स्कार्पियो को खनन माफिया ने कूच कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी से तहसील क्षेत्र बड़गहन में लगातार खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। शुक्रवार को एक खनन माफिया अवैध खनन करा रहा था। उसी दौरान कालेसर गांव के एक व्यक्ति ने खनन अधिकारी को जानकारी दे दी। उसी दौरान अवैध खनन माफिया को  जानकारी हो गई। इसके बाद दूसरे पक्ष के खनन माफिया आ गए। और एक होटल पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई। वार्ता विफल होने के बाद गोरखपुर के खनन माफिया चले गए। और दो घंटे के बाद पांच वाहनों से कालेसर जीरो प्वाइंट पहुंचे। और हाकी डंडे निकल कर मारपीट करने लगे यह ताण्डव करीब आधे घंटे चला जिसमें तीन वाहन भाग खड़े हुए। दूसरे पक्ष ने 112 पर सूचना दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो थाने पर ले गई। क्षतिग्रस्त स्कार्पियो पर एक पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री का स्टीकर लगा है। इससे यह सिद्ध होता है कि अवैध खनन में सफेदपोश भी शामिल है।

इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने कहा कि अमन सिंह पुत्र महेंद्र विक्रम प्रताप सिंह की तहरीर पर संतोष यादव,भोलू,सोनू, शम्भु,पंकज,और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।