मन्दिर के दान पात्र से चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार*
गुडम्बा पुलिस ने 7 घण्टे में दान पात्र से चोरी किए गए कुल 4622 रूपये बरामद कर, चोर को भेजा जेल.
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन क्षेत्र के गुडम्बा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मंदिर के दान पत्र को तोड़कर चोर रुपए लेकर फरार हो गए थे। गुडम्बा पुलिस ने सात घंटे में घटना का सफल अनावरण करते हुए चोर को गिरफ़्तार कर लिया। बता दें कि वादी मुकदमा द्वारा उनके मकान के साथ बना संकटमोचन हनुमान मन्दिर से दान पात्र के चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 528/24 धारा 331(4)/305(a) पंजीकृत कराया गया। घटना को चुनौतीपुर्ण लेते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार श्रीवास्त थाना गुडम्बा लखनऊ द्वारा विवेचक व पुलिस बल को घटनाके अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिया जिसके क्रम में थाना गुडम्बा पुलिस टीम पतारसी सुरागरसी के क्रम में कंचना बिहारी मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति दान पात्र लेकर कुकरैल जंगल की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल मुखबिर खास के साथ कंचना बिहारी मार्ग से कुकरैल जंगल मार्ग पर आये जहां पर मुखबिर के इशारे पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके पास से एक झोला बरामद हुआ जिसमें मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मन्दिर के दानपात्र से चोरी निकाले गये रूपये थे तथा दो टूटे हुए ताले व आला नकब लोहे का सरिया बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों में से एक नाबालिग था। जिन्हे आज दिनांक 29.12.2024 को हिरासत संरक्षण पुलिस में लिया गया। जिनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆