*कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*पुलिस भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एडीजी ने की समीक्षा बैठक*
बस्ती 25 दिसंबर 2024.
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत अभिलेखीय सत्यापन (डीवी) और शारीरिक परीक्षण (पीएसटी) में शांति, सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर जोन, डॉ. के.एस. प्रताप कुमार ने बस्ती के सर्किट हाउस स्थित सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की।
इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।
बैठक में उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी., पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह, और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीजी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार ने सभी अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक से पूर्व बस्ती पुलिस प्रशासन द्वारा एडीजी गोरखपुर जोन, गोरखपुर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆