ओला-उबर के कैब ड्राइवरों ने परिवहन मुख्यालय पर किया हंगामा*

ओला-उबर के कैब ड्राइवरों ने परिवहन मुख्यालय पर किया हंगामा*

ड्राइवर ने कहा अधिकारी नहीं सुनते, एग्रीगेटर पॉलिसी लागू करने को लेकर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन-

ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम*

लखनऊ। लखनऊ जिले में परिवहन आयुक्त कार्यालय पर कैब ड्राइवरों ने धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि लख लखनऊ परिवहन आयुक्त कार्यालय के पास संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कैब यूनियन के ड्राइवरों मैं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कई साल से यूपी में एग्रीगेटर पॉलिसी लागू करने की मांग कैब ड्राइवरों द्वारा की जा रही है। वहीं सीएबी ड्राइवर ने मांग पर सुनवाई न होने पर नारेबाजी कर हंगामा किया। वहीं इस दौरान प्राइवेट वाहनों का कैब के रूप में हो रहे संचालन को बंद करने की मांग की गईं। कुछ दिनों पहले आरटीओ कार्यालय पर ड्राइवरों ने ज्ञापन देकर अपनी मांग को लागू करने की अपील की थी, लेकिन आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया था। वहीं संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने की यह मांग है, जैसे " एग्रीगेटर पालिसी 2020 को प्रदेश सरकार को संशोधित करके लागू करना था, यह एग्रीगेटर पॉलिसी चार साल बाद भी लागू नहीं हुई है। सभी ऐप-बेस्ड एग्रीगेटर कैब कंपनियों को लखनऊ में कार्यालय खोलना अनिवार्य किया जायें। नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ तुरंत प्रतिबंध लगाया जायें। 2014 में निर्धारित (रेडियो टैक्सी) किराए में तत्काल संशोधन करते हुए बदलाव कर वर्तमान किराए में वर्तमान ईंधन (पेट्रोल, सीएनजी) के मूल्य देखते हुए पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए। जो कि 20-25 रुपए प्रति किमी न्यूनतम होनी चाहिए। रात में कैब सेवा लेने पर 30 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लिया जायें। मोटर वाहन अधिनियम धारा 68 (ई) और एग्रीगेटर गाइड लाइन के अनुसार न्यूनतम किराया हमारा अधिकार तथा शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है। वहीं संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आरके पांडेय ने कहा कि परिवहन आयुक्त से मिलकर उनसे एग्रीगेटर पॉलिसी लागू करने की मांग की है, अभी वह शासन में लंबित है। कैब ड्राइवर कौशल सिंह ने बताया कि प्राइवेट वाहन का कॉमर्शियल में उपयोग बंद किया जाए। हम लोग 15 दिनों तक इसपर कार्रवाई का अभियान चलाएंगे।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।