ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*प्रशासन कर रहा किसी दुर्घटना का इंतजार*
बस्ती 8 दिसंबर 24.
नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड संख्या 6 के अंतर्गत बस्ती कप्तानगंज मार्ग से भतरिंहा जोत जाने वाले मार्ग पर स्थित एकमात्र पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है । पुलिया के फर्श में एक होल बन गया है जो धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है । जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
इस मार्ग से दर्जनों गांव से जाने वाली स्कूली बच्चे, स्कूली बस, वैन तथा स्कूली ऑटो के अलावा सामान्य रूप से चलने वाले ऑटो, ट्रैक्टर, ईट लदी ट्रालियां के साथ अनेक वाहन आते जाते रहते हैं।
क्षेत्र में वृहद मात्रा में सब्जियों की खेती होने के कारण उसको मंडी तक पहुंचाने के लिए पिकअप गाड़ियां भी चलती हैं ।
यहां बताते चलें कि लगभग एक दशक पहले जिला पंचायत सदस्य रामकृपाल यादव के प्रयास से इस पुलिया का निर्माण हुआ था।
उसके कुछ सालों बाद सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे रामकरन आर्या के प्रयास से 1 किलोमीटर पिच मार्ग का निर्माण हुआ था । पिच मार्ग भी जर्जर अवस्था में हो चुका है । लगभग 6 महीना पहले डूडा द्वारा 500 मी मार्ग पर इंटरलॉकिंग करवा दिया गया । बाकी 500 मी मार्ग जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है।
क्षेत्र वासियों ने इस बारे में काफी आवाज उठाई , अधिकारियों को अवगत कराया गया । उसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस पर ना ध्यान दिया जाना एक सोचनीय प्रश्न पैदा करता है।
*वही मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़कों के आदेश को ठेंगा भी दिख रहा है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆