*इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किए दो बदमाश*
कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम☆
लखनऊ☆
बैंक लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने वाले और दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। एक आरोपी लखनऊ में तो दूसरा आरोपी गाजीपुर में मारा गया है। पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।
राजधानी लखनऊ में चिनहट क्षेत्र स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के और दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ। लखनऊ और गाजीपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर हुए। पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर बदमाश सन्नी दयाल मुठभेड़ में ढेर हुआ। गहमर थाना इलाके की बारा पुलिस चौकी के पास यह मुठभेड़ हुई।
बैंक चोरी के मामले में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने की। इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में दो आरोपी मारे गए हैं, तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं और दो अभी भी पकड़ से दूर हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆