वाहन चालको एवं मालिकों की समस्याओं के संबंध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा, लखनऊ ने संभागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ को ज्ञापन दिया।

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो अखिलेश यादव लखनऊ*

वाहन चालको एवं मालिकों की समस्याओं के संबंध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा, लखनऊ ने संभागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ को ज्ञापन दिया।

लखनऊ

संयुक्त संघर्ष मोर्चा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने आज संभागीय परिवहन अधिकारी टीपी नगर लखनऊ को ज्ञापन देते हुए, ऐप बेस्ड एग्रीगेटर कंपनियां ओला, ऊबर, रैपीडो द्वारा चालकों एवं मलिको का आर्थिक एवं मानसिक शोषण किए जाने के संबंध में दिनांक 20.12.2024 को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए, बताया कि वर्ष 2014 में सीएनजी की कीमतें 47 रुपए से बढ़कर आज 99 रुपए तक हो गई है जबकि किराए में बढ़ोतरी ना के बराबर हुई है जबकि खर्चा तीन गुना लगभग बढ़ चुका है। ऐसी विषम परिस्थितियों मैं चालको  एवं वाहन मालिकों का जीवन यापन एवं परिवार का पालन पोषण गाड़ी का रखरखाव बहुत मुश्किल हो गया है। संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रमुख 6 मांगो को 10 दिन में निस्तारण न होने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किए जाने का संकल्प लिया है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।