ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज द्वारा पैरामेडिकल वैच 2022-23 के द्वितीय वर्ष के प्रवेश के संबंध में की गई फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्र नेता रूद्र आदर्श पांडेय के नेतृत्व जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेता रूद्र आदर्श पांडेय ने कहा कि जो फीस बढ़ोत्तरी की गई है यह बिल्कुल गलत है। अचानक से फीस बढ़ा देने से छात्रों के लिए समस्या खड़ी हो गई। इस तरह से मनमानी फीस की वसूली नहीं होनी चाहिए।तत्काल मामले की गंभीरता देखते हुए फीस बढ़ोत्तरी वापस ली जानी चाहिए। इस विषय में गत 13 तारीख को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन कार्यवाही न होने से दूसरी बार प्रार्थनापत्र दिया जा रहा है।अगर जल्द ही कोई सुनवाई नही होतीं है तों हम सभी साथी और छात्र ,छात्राए बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पैरा मेडिकल बैच 2022-23 द्वितीय वर्ष के प्रवेश के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया था उसमें बढी हुई फीस 36850 रूपये का विवरण दिया गया है। स्टेट मेडिकल फैक्ल्टी द्वारा बढी हुई फीस 2023 से लागू किया गया था। 2023 बैच की फीस 24000 हजार रूपये निर्धारित है। छात्रों ने ज्ञापन दिया कि उनसे 24000 हजार रूपये निर्धारित फीस ही लिया जाय।
फीस बढोत्तरी को कम किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में बृजेश पटेल, ज्योति गौतम, सतीश गुप्ता, वृजलाल मौर्या, सौम्या पाण्डेय, निखिल उपाध्याय, रूद्र पाण्डेय, चांदनी कुमारी, प्रिया राव, सीमा, श्वेता, प्रदीप शुक्ल, निशा चौधरी, दिव्या साहू, पूजा पटेल, वर्तिका कुमारी, आकाश चौधरी, विशाल कुमार, सत्येन्द्र सिंह, आकाश पाण्डेय, अजमत अंसारी, काजल गुप्ता, अंजनी, आदि शामिल रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆