फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपये हड़पने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार*

फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपये हड़पने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार*

 पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी रानू शुक्ला को किया गिरफ़्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की अवैध रजिस्ट्री में था शामिल

प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगकर सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जा करवा कर की करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने फर्जी रजिस्ट्री कर करोड़ों रुपये के गबन और धोखाधड़ी में वांछित शातिर अभियुक्त रानू शुक्ला उर्फ वरुण शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर भोले-भाले लोगों को ठगा। उसके खिलाफ थाना विभूतिखंड में दर्ज मु0अ0सं0 0319/2023 के तहत धारा 406/420/467/468/471/506/452/342 और 120-बी IPC के तहत मामला पंजीकृत है। वहीं अभियुक्त रानू शुक्ला प्रॉपर्टी डीलिंग के आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध कब्जा करवाने और रजिस्ट्री कर करोड़ों का गबन करने में संलिप्त था। जांच के दौरान अभियोग में 120-बी धारा जोड़ी गई, और अपराध से जुड़े अन्य साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उसके खिलाफ गोण्डा, बाराबंकी, और लखनऊ में धोखाधड़ी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, और एससी एसटी एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य थानों से उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। उक्त अभियोग में अभियुक्त के दो साथियों लाल मोहम्मद व चन्द्र प्रताप सिंह को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा अन्य फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।