प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा मेला क्षेत्र संगम के महत्वपूर्ण स्थानों/मार्गों यथा संगम नोज, थाना अक्षयवट, संगम मार्ग, STP, नागवासुकी मन्दिर, थाना बघाड़ा, बक्शी बांध, प्रयाग स्टेशन, लल्ला चुंगी का निरीक्षण/भ्रमण किया गया।

 उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*

प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा मेला क्षेत्र संगम के महत्वपूर्ण स्थानों/मार्गों यथा संगम नोज, थाना अक्षयवट, संगम मार्ग, STP, नागवासुकी मन्दिर, थाना बघाड़ा, बक्शी बांध, प्रयाग स्टेशन, लल्ला चुंगी का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। 

*महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक- 19.12.2024 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा मेला क्षेत्र संगम के महत्वपूर्ण स्थानों/मार्गों यथा संगम नोज, थाना अक्षयवट, संगम मार्ग, STP, नागवासुकी मन्दिर, थाना बघाड़ा, बक्शी बांध, प्रयाग स्टेशन, लल्ला चुंगी का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। 

इसी क्रम में मेला क्षेत्र में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों हेतु स्थापित बैरक तथा मेस का निरीक्षण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात उपस्थित रहे।*

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।