*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे"
बस्ती 14 जनवरी 25.
थाना नगर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 08 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय, बस्ती में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. अंगद गिरी पुत्र जगरुप
2. शिवकुमार पुत्र जगरुप
3. दयाशंकर पुत्र रामदास
निवासी: ग्राम बक्सर, थाना नगर, जनपद बस्ती
केस: मु.नं. 4712/2020, धारा 323, 324, 325, 504 IPC (आदेशित माननीय सीजेएम, बस्ती)
4. सूर्यभान चौधरी पुत्र सुखई चौधरी
निवासी: ग्राम सिसवारी बदन सिंह, थाना नगर, जनपद बस्ती
केस: मु.नं. 198/11ए/2024, धारा 125(3) CrPC (परिवार न्यायालय, बस्ती)
5. राम भरोस चौहान पुत्र गया
निवासी: ग्राम करहली बुजुर्ग, थाना नगर, जनपद बस्ती
केस: केस नं. 1200/2024, धारा 138(1)(b) वि. अधिनियम
6. रविंद्र सिंह पुत्र शिवनारायण सिंह
निवासी: ग्राम बेलाड़ी, थाना नगर, जनपद बस्ती
केस: मु.नं. 1998/23, धारा 323, 325, 308, 504, 506 IPC
7. विनोद पुत्र चंद्रभूषण
निवासी: हरनखा मेन रोड, थाना नगर, जनपद बस्ती
केस: मु.नं. 795/2020, धारा 135 वि. अधिनियम
8. सियाराम उर्फ दयाराम पुत्र बलिदान
निवासी: ग्राम खडौआ जाट, थाना नगर, जनपद बस्ती
केस: मु.नं. 435/2016, धारा 25(ए) शस्त्र अधिनियम
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:-
1. निरीक्षक:
अवनीश सिंह
विवेकानंद तिवारी
मृत्युंजय मिश्रा
वीरेंद्र प्रताप पाल
रामेश्वर पांडेय
2. हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल:
हे.का. राजेश कुमार
का. वीरेंद्र यादव
का. चंद्रकांत पांडेय
का. अजय कुमार
थाना नगर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆