बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*

बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024  का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य

भुगतान प्रारंभ*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

बस्ती  (रुधौली)प्रबन्धतन्त्र से हुई वार्ता में बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की रुधौली चीनी मिल के इकाई प्रमुख श्री विवेक तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2023-24 के समस्त अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है साथ ही साथ नये पेराई सत्र 2024-25 का भी भुगतान किया जा रहा है । इकाई प्रमुख द्वारा किसानों का आभार व्यक्त किया गया कि आज तिथि तक उनके द्वारा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को की गयी है । इकाई प्रमुख द्वारा किसानों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक मात्रा में तथा जड़, पत्ती व अगौला रहित गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को करें जिससे कि चीनी मिल लम्बे समय तक चलकर अधिक चीनी का उत्पादन कर के किसानों का गन्ना मूल्य समय से भुगतान कर सके । इकाई प्रमुख द्वारा किसानों से यह भी अपील किया गया कि आगामी बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में उन्नति प्रजाति के गन्ने जैसे सीओ.0118, सीओ 15023, सीओ 98014 सीओएलके 14201 तथा सीओएलक 94184 की ही बुवाई करें जिससे कि उनकी उपज में बढोत्तरी हो सके और चीनी मिल को अच्छा चीनी पर्ता प्राप्त हो सके जो शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान में सहायक होगा । इकाई प्रमुख द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चीनी मिल द्वारा बसन्त कालीन गन्ना बुबाई के लिए किसानों के हित हेतु विभिन्न लाभकारी योजनायें लाई जा रही हैं।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





















Popular posts
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image