नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर बस्ती पुलिस ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा के कड़े इंतजाम"
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 31 दिसंबर 2024*
नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर में पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए नव वर्ष के जश्न में किसी भी प्रकार की अराजकता को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए गए। क्लब, होटल, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए तेज आवाज में डीजे बजाने, अश्लील नृत्य, आतिशबाजी, शराब सेवन, मादक पदार्थों का प्रयोग, तेज गति से वाहन चलाने और किसी भी तरह की छेड़खानी व झगड़े जैसी घटनाओं पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने जनता से शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से नव वर्ष मनाने की अपील की है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆