"लखनऊ होटल कांड* ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ के होटल में मां और 4 बहनों की हत्या में लगातार नए नए मोड़ सामने आ रहे हैं......
हत्या से पहले आरोपी पिता बदरुद्दीन और बेटे अरशद ने खुद शराब पी। मां और बड़ी बहन को भी शराब पिलाई।
दोनों उल्टियां करने लगीं। बाकी, 3 बहनों को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई।
जब सब बेहोशी की हालत में आ गईं तो 31 दिसंबर की रात 2 बजे सभी की हत्या कर दी। मां और बड़ी बहन को गला दबाकर मारा, जबकि छोटी बहनों की गला कसने के बाद कलाई और नसें भी काटीं, पूरा परिवार आगरा से 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे लखनऊ पहुंचा और चारबाग में नाका इलाके के होटल शरनजीत में 700 रुपए में 5 बेड का कमरा नंबर 109 बुक कराया। घटनाक्रम देखकर यह स्पष्ट है कि बाप-बेटे पूरी प्लानिंग के साथ लखनऊ आए थे। होटल में एंट्री करने के बाद बेटे अरशद ने मां और 4 बहनों को 36 घंटे तक कमरे में बाहर नहीं निकलने दिया। वही दूसरी तरफ आगरा में मकान बेचकर पैसे लेते हुए वीडियो जारी हुआ है.........
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆