नव वर्ष के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की सख्ती*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"
बस्ती 31 दिसंबर 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशानुसार नव वर्ष के उपलक्ष में थाना कोतवाली पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र सिंह, SO पुरानी बस्ती महेश सिंह, शहरी क्षेत्र के चौकी प्रभारियों और होटल-ढाबा मालिकों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की।
शासन के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए क्षेत्राधिकारी ने निर्देश दिया कि नव वर्ष के अवसर पर युवाओं की भीड़ होटल, क्लब और मनोरंजन स्थलों पर अधिक होती है। इस दौरान डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संचालन पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
रात 10:00 बजे के बाद किसी भी दशा में तेज आवाज में संगीत या ध्वनि प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आवासीय सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि होटल और ढाबों पर रुकने वाले लोगों की आईडी चेकिंग अनिवार्य होगी।
बैठक में उपस्थित सभी चौकी प्रभारियों और चीता मोबाइल दल को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग जारी रखें।
अराजक तत्वों पर विशेष नजर-
क्षेत्राधिकारी ने हिदायत दी कि नव वर्ष के आयोजन स्थलों, होटल, बार और क्लबों में अश्लील नृत्य, तेज आवाज में संगीत, आतिशबाजी और शराब के सेवन जैसे कृत्यों पर कड़ी नजर रखी जाए। शराब या नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी चेकिंग की जाएगी।
महिला सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश-
महिलाओं के प्रति छेड़छाड़, चैन स्नेचिंग और अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया। नव वर्ष के जश्न में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆