बसंत पंचमी स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट, एडीजी गोरखपुर ने किया निरीक्षण"

बसंत पंचमी स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट, एडीजी गोरखपुर ने किया निरीक्षण"

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

गोरखपुर, 30 जनवरी 2025

मौनी अमावस्या स्नान संपन्न होने के बाद अब बसंत पंचमी स्नान को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। गोरखपुर जोन एडीजी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार और आईजी दिनेश कुमार पी ने जिले की सीमाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एडीजी गोरखपुर जोन ने घघौवा से अयोध्या सीमा तक सुरक्षा तैयारियों का अवलोकन किया। इसके अलावा, नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया डाइवर्जन पॉइंट पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि - एडीजी गोरखपुर

एडीजी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार ने कहा,यातायात सुचारू रूप से चले और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुगम व्यवस्था के लिए चिन्हित स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था की गई है।

महाकुंभ समागम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

यातायात को सुगम और सुचारू बनाए रखने के लिए डीआईजी, डीएम, एसपी, एएसपी और सीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।