वन विभाग के अधिकारी टाइगर पकड़ने में हैं व्यस्त, ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों पर चला रहा आरा*

वन विभाग के अधिकारी टाइगर पकड़ने में हैं व्यस्त, ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों पर चला रहा आरा*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"☆ 

लखनऊ लखनऊ जिले के वन विभाग डीएफओ एवं वन विभाग की टीम टाइगर को पकड़ने के लिए रहमान खेड़ा के जंगल में कड़ी मेहनत कर रही है। बता दें कि मलिहाबाद वन रेंज के माल थाना क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है।

 सूत्रों की माने तो माल, मलिहाबाद, रहीमाबाद क्षेत्र में अवैध तरीके से हरे भरे आम के पेड़ों का कटान किया जाता हैं और जिम्मेदार वन विभाग के दरोगा व वनरक्षक अंजान बने रहते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाहीं वन विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी द्वारा नही की गई। 

मलिहाबाद वन रेंज क्षेत्र के राजगढ़ गांव के निकट ग्वाधन गांव की एक आम की बाग को अवैध तरीके से काट दिया गया और जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारी व दरोगा सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं। वहीं मलिहाबाद वन रेंज क्षेत्र के माल थाना क्षेत्र में वन विभाग अधिकारी व ठेकेदारों की मिली भगत से बीते रात के अंधेरे में थरी व सेखवापुर में अंधाधुंध हरे भरे प्रतिबंध वृक्षों का अवैध कटान धड़ल्ले से किया गया हैं, वन विभाग दरोगा व वनरक्षक हरियाली को खत्म करने पर तुले हुए हैं। वहीं लखनऊ डीएफओ सितांशु पांडेय को इस मामले पर जांच कर कठोर कार्यवाहीं करनी चाहिए और वन विभाग के दरोगा और वनरक्षक को अपने कार्य क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों व प्रतिबंधित पेड़ों को काटने से रोकना चाहिए, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं, जब मामला प्रकाश में आता है तो वन विभाग का पुराना जुमला है की कार्यवाहीं की जायेगी। लेकिन स्थानीय सूत्रों की माने तो वन विभाग के दरोगा व जिम्मेदार ठेकेदारों को बचाने के लिए कम से कम रकम का जुर्माना लगाते हैं और मामले को रफा-दफा करते हैं। वहीं सूत्रों की माने तो माल, मलिहाबाद, रहीमाबाद इन क्षेत्रों में जो उद्यान विभाग से परमिट जारी हो रहे हैं,परमिट जारी होने के बाद उद्यान विभाग के जिम्मेदार ना तो मौका देखते हैं और ना ही जांच करने मौके पर जाते हैं, जहां पेड़ों का कटान शुरू कर दिया जाता है और हरे भरे व प्रतिबंधित पेड़ों का कटान जारी रहता है। उद्यान विभाग द्वारा हरे भरे फलदार पेड़ों का परमिट सुखे व रोग ग्रस्त दिखाकर बना दिया जाता है और धड़ल्ले से हरियाली को मिटाया जा रहा है, इस पर शासन प्रशासन को कार्यवाहीं करनी चाहिए।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।