छूट्टा जानवरों से ग्रामीण रात भर रहे परेशान, सुबह पहुंचाया गया गढ़ा गौशाला*

छूट्टा जानवरों से ग्रामीण रात भर रहे परेशान, सुबह पहुंचाया गया गढ़ा गौशाला*

लगभग 50 गौवंशो को मलूकपुर से गढ़ा गौशाला में किया गया सिफ्ट 

कुछ गौवंश खेतों की तरफ भाग निकले, सचीव की दिखाई दी लापरवाहीं 

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"

लखनऊ ।  लखनऊ जिले के बक्शी का तालाब ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत इन दोनों छूट्टा जानवरों से किसान से लेकर व्यापारी अन्य वर्गों के लोग बहुत परेशान हैं। किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए मचान बनाकर खेतों में रहते हैं, कुछ किसान अपने खेतों की रखवाली रात भर जाग कर आग के सहारे रात को अपने खेतों की रखवाली करते हैं, कुछ किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए अपने खेतों के अगल-बगल कटीले तार लगाए हुए हैं, जिससे की गाय बछड़े काफी चोटिल होकर चारा प्राप्त होता हैं। वही मंगलवार की सुबह मलूकपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रतिनिधि शिव नारायण व सैकड़ो ग्रामीणों ने अपने खेतों की रखवाली करते हुए छूट्टा जानवर लगभग दो दर्जन गाय व बछड़े पकड़ कर एक निजी मकान में बंद कर दिया। वहीं बुधवार सुबह ग्राम सचिव एवं प्रधान प्रतिनिधि शिवनारायण ने एक निजी वाहन से लगभग 50 गौवंशों को गढ़ा गौशाला में भिजवाया और 4 से 10 गौवंश डाला पर चढ़ने के दौरान खेतों की तरफ भाग निकले, छूट्टा जानवरों की सूचना पर बीकेटी ब्लॉक वीडियो पूजा पांडेय ने तुरंत ग्राम सचिव को मौके जाकर गौवंशों को गढ़ा गौशाला में भिजवाने का आदेश दिया था, बुधवार सुबह मलूकपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव नारायण व ग्रामीणों ने मिलकर लगभग 50 गौवंशों को गढ़ा गौशाला में भिजवाया,जहां उनके चारे की व्यवस्था अन्य व्यवस्था की गई है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।