*बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / संवाददाता जी.पी. दुबे"
बभनान, बस्ती (3 जनवरी 2024):
बभनान-हरैया मार्ग पर लोहिया नगर वार्ड के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक बभनान चीनी मिल में काम करता था। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बभनान-हरैया मुख्य सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार-
मृतक साहुल यादव (25 वर्ष), पुत्र समय प्रसाद यादव, निवासी नगर पंचायत बभनान बाजार, थाना पैकोलिया, अपने खेत की सिंचाई के लिए जा रहा था। नहर के रास्ते में अज्ञात बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई।
*टक्कर इतनी भीषण थी कि साहुल का चेहरा और पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार की पिटाई कर दी*, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
*साहुल को भी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।*
घटना की सूचना पर पैकोलिया पुलिस, सर्किल अधिकारी और उपजिलाधिकारी हरैया विनोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने का प्रयास किया। चार घंटे तक चले इस धरने में स्थानीय लोगों के साथ महिलाओं ने भी मुआवजे की मांग उठाई।
पुलिस ने मृतक के पिता समय प्रसाद यादव की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और लापरवाही की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद गन्ने की आपूर्ति करने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद सड़क पर आवागमन बहाल किया गया।
मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की है। साहुल चीनी मिल में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆