*डीएम में यहां का किया आकस्मिक निरीक्षण और यह दिए निर्देश*

*डीएम में यहां का किया आकस्मिक निरीक्षण और यह दिए निर्देश*

Dr. G. P. Dube Kalam The Great Buro Chief Basti.: 

बस्ती 09 जनवरी 2025. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा रोहारी एवं ग्राम पंचायत दैजी में मनरेगा कार्यों तथा ब्लॉक कुदरहा के ग्राम शिवपुर में गौशाला एवं कुआनो नदी पर स्थित गुनार कछुआरे घाट पर सेतु निगम के निर्माणाधीन पुल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम गौरा रोहारी एवं ग्राम पंचायत दैजी में मनरेगा कार्यों को देखा और पाया कि प्रथम में विद्यालय की बाउंड्री  एवं द्वितीय में चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य चल रहा है। ईंट का ध्वनि परीक्षण सही पाया गया। ड्राप परीक्षण में कुछ ईंट टूटी पर अधिकांश अक्षत रहीं। कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया तथा दोनों स्थलों पर आनलाईन उपस्थिति मार्किंग की व्यवस्था देखा। विद्यालय की बाउंड्री का कार्य सूचना पट्ट के अनुसार आज पूर्ण होना था, पर अभी 2-3 दिवस का कार्य शेष बताया गया है।  

ब्लॉक कुदरहा के ग्राम शिवपुर गौशाला के निरीक्षण में उन्होने पाया कि सामान्य रखरखाव ठीक है। वर्तमान में ब्रिक सोलिंग का कार्य चल रहा है। ठंड के लिए तिरपाल के पर्दे लगे पाये गये, हालांकि धूप होने के कारण पर्दे हटाए गए है, अलाव भी उपलब्ध है। दैनिक पंजिका में पशु संख्या ठीक थी परन्तु पंजिका पर पंचायत के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर कुछ ही दिवसों पर थे एवं पशु चिकित्सा विभाग के कोई हस्ताक्षर नहीं थे। इस स्थिति पर उन्होने दोनों लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यह घोर आपत्तिजनक है। उन्होने पाया कि गौशाला से लगे भूमि पर बरसीम, जई एवं सरसों की बड़ी फसल लगाई गई है तथा उसके कुछ भाग से फसल काट कर हरे चारे में उपलब्ध भी कराया जा रहा है। इस कार्य पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त किया।

ब्लॉक कुदरहा मे कुआनो नदी पर स्थित गुनार कछुआरे घाट पर सेतु निगम के निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण में उन्होने पाया कि मार्च 2025 में पूर्ण होने के दृष्टिगत कार्य समयान्तर्गत लग रहा है एवं स्ट्रक्चर पूरा है। उन्होने पाया कि सड़क अर्थात पुल पर सीसी रोड एवं एप्रोच का कार्य बाकी है। अवगत कराया गया कि भूमि अध्याप्ति का कोई प्रकरण शेष नहीं है। ग्रामवासियों ने निर्माण के कारण नदी की धारा में परिवर्तन एवं उससे होने वाले कटान की शिकायत की। सेतु निगम के सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि उनके एस्टीमेट में बोल्डर वर्क है एवं वे उसे उचित तरीके से करवाते हुए कटान का समाधान करेंगे। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[09/01, 21:10] Dr. G. P. Dube Kalam The Great Buro Chief Basti.: *सेंट्रल टीबी डिवीजन दिल्ली की टीम द्वारा 100 दिवसीय टीबी अभियान का किया गया निरीक्षण*

 बस्ती 9 जनवरी 25.

जनपद में 100 दिवसीय टीबी अभियान दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य लापता क्षय रोगी को खोजना, मृत्यु दर को कम करना एवं टीबी के नए रोगी न होने के लिए टी बी रोगी के हाउस होल्ड कॉन्टैक्ट को टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट देना। जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी बस्ती के मार्गदर्शन में जनपद में अभियान का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है। 

सेंट्रल टीबी डिवीजन के डॉक्टर ज्योति एवं डॉक्टर समृद्धि  ने दिनांक 9 जनवरी 2025 को विकास खंड हर्रैया के अमारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं कप्तानगंज विकास खंड के गंगापुर ग्राम पंचायत में आयोजित निक्षय शिविर एवं MMU का पर्यवेक्षण किया। टीम द्वारा CHO, ANM एवं आशा के द्वारा किए जा रहे स्क्रीनिंग, X ray एवं NAAT जांच हेतु रेफरल का जायजा लिया गया। तत्पश्चात NAAT एवं माइक्रोस्कोपी जांच हेतु लैब में आए सैंपल के जांच आदि के बारे में जानकारी ली गई। तदोपरांत जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों का  हैंड हेल्ड X Ray मशीन द्वारा किए जा रहे X Ray प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज में NAAT लैब का पर्यवेक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी बस्ती को डीब्रीफिंग के दौरान अभियान में किए जा रहे कार्यों तथा जिलाधिकारी बस्ती, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी/ जिला क्षय रोग अधिकारी बस्ती के नेतृत्व की सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम द्वारा सराहना की गई एवं इस अभियान में लगे समस्त अधिकारी कर्मचारी के कार्यों की भी सराहना की गई   जनपद के द्वारा वलनरेबल जनसंख्या के मोबाइलाइजेशन में किए गए प्रयासों, NAAT लैब में दो शिफ्ट में जांच, की सराहना की गई।

टीम के साथ जिला क्षय रोग अधिकारी बस्ती डॉक्टर ए के गुप्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉक्टर सैयद मोइन अख्तर, जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी एवं संदीप श्रीवास्तव DPTC ने भी भ्रमण किया।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।