मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
बाराबंकी*
09.01.25 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार फेज 5के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सफदरगंज के नेतृव में महिला आरक्षी स्वाती सिंह व महिला आरक्षी काजुल सिंह के द्वारा ग्राम सदरगंज गांव थाना सफदरगंज बाराबंकी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए अभियान मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर-
👉112, पुलिस आपातकालीन सेवा
👉1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन
👉1076 ,माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
👉108 ,एंबुलेंस सेवा
👉1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन
👉1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
👉102 ,स्वास्थ्य सेवा
के बारे में जानकारी दी गई व
सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं जैसे सामुहिक विवाह योजना,कन्या सुमंगला योजना,वृध्दा पेंशन,विधवा पेंशन आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆