हेल्प डेस्क इंडिया फाउंडेशन ने मनाया आठवां वार्षिकोत्सव*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम"
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महर्षि नगर में बुधवार को हेल्पडेस्क इंडिया फाउंडेशन व वरदान एजुकेशन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आठवें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें "भारत की बदहाल होती व्यवस्था व बेरोजगारी का कारण व निवारण" विषय पर संगोष्ठी में वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किए गए तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में फूलों की होली दीप यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का आयोजन हुआ कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय राजाराम जी की स्मृति में संस्था विगत कई वर्षों से लगातार शोषित, उपेक्षित एवं वंचित समाज के हितों को सुरक्षित करने के लिए समाज में सामाजिक चेतना के आंदोलन के रूप में एवं सहयोगात्मक कार्य निरंतर संस्था द्वारा किये जा रहे है। सेवा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा वर्ष 2025 में शिक्षा चिकित्सा एवं रोजगार के क्षेत्र में विशेष कार्य करने का संकल्प लिया गया। संस्था द्वारा अभी तक गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग, विकलांग एवं विधवा पेंशन प्रमाण पत्र तथा जन चेतना यात्राओं का सफल आयोजन समाज हित में निरंतर किया जा रहा है।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆