संवाददाता जी.पी.दुबे*
*तेज रफ्तार बुलोरो बिजली पोल से टकराई, सात लोग घायल*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / वरिष्ठ संवाददाता जी.पी.दुबे"
बस्ती, 3 जनवरी 2024.
अम्बेडकर नगर जा रही एक तेज रफ्तार बुलोरो साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में साइकिल सवार सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
*यह दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र के NH 233 के नगर बाजार दुर्गा मंदिर के पास, कलवारी-टांडा मार्ग पर हुई।*
पुलिस के अनुसार..
*गंभीर रूप से घायल: सुजाता देवी (25 वर्ष), पुत्री पंचम, और बीना (40 वर्ष), पत्नी सालिकराम, निवासी अंबेडकर नगर।*
ड्राइवर लालचंद, हरिराम (50 वर्ष), रमेश हरीलाल (38 वर्ष), सालिकराम (40 वर्ष) सहित कुल सात लोग।
*बुलोरो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।*
घायलों में शामिल सभी लोग ग्राम सैदपुर उमरन, थाना मालीपुर, जिला अंबेडकर नगर के निवासी हैं।
*थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।*
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆