*कड़कड़ाती ठंड में नगर निगम की लापरवाही गरीबों की दुश्वारियों को बढ़ा रही है*

 ब्रेकिंग लखनऊ* ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम "

*कड़कड़ाती ठंड में नगर निगम की लापरवाही गरीबों की दुश्वारियों को बढ़ा रही है*

*ज़ोन 6 के अंतर्गत, जहां गरीब लोग कागज, बोरी, और अन्य ज्वलनशील चीजें जलाकर किसी तरह खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं नगर निगम की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है*।

*शिकायत है कि नगर निगम रसूखदारों के क्षेत्रों में लकड़ियां उपलब्ध करा रहा है, लेकिन जहां इसकी असल जरूरत है, वहां ध्यान नहीं दिया जा रहा*। 

*जो लकड़ियां ठंड से बचाने के लिए गरीबों तक पहुंचनी चाहिए, वे जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही हैं*।

*इस स्थिति ने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं*। 

*ठंड के इस मौसम में गरीबों के लिए लकड़ियां और राहत सामग्री पहुंचाना आवश्यक है, लेकिन उनकी अनदेखी उनकी जान जोखिम में डाल सकती है*। 

*प्रशासन को इस ओर तुरंत कदम उठाने की जरूरत है*।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।