ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ कर ज्वैलरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो फरार*

ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ कर ज्वैलरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार,  दो फरार*

 *लखनऊ से अखिलेश निगम की रिपोर्ट

 चोरी की ज्वैलरी सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद , कृष्णानगर पुलिस व सर्विलांस सेल, दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम ने बन्द दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग की लीडर सहित उसके दो अन्य साथियों को शनिवार रात्रि थाना क्षेत्र स्थित गंगाखेडा अण्टर पास के नीचे से गिरफ्तार किया है । जबकि उनके दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।। वहीं पुलिस ने गिरफ्त में आए शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की ज्वैलरी एक जोड़ी सोने का झुमका,एक नथ ,नौ लाकेट,तीन टप्स ,एक मंगलसूत्र लाकेट,एक अंगूठी सहित घटना में प्रयुक्त बाइक सहित 15 सौ रुपये नगद बरामद किया है। वहीं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने परिचय गैंग लीडर निलोफर उर्फ गिट्टा पुत्री मुन्ना खान निवासी  एवर रेड्डी चौराहा निकट हमीदी मस्जिद एफसीआई गोदाम के पास दरियापुर थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ , दूसरे ने अमन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी काजीपुरा मोहल्ला निकट वसीरगंज पुलिस चौकी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच, हाल पता काशीराम कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ व तीसरे ने सिराजुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन काजीपुरा मोहल्ला निकट वसीरगंज पुलिस चौकी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच, हाल पता काशीराम कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए शातिरों ने बीते 31 दिसम्बर की रात्रि अलीनगर थाना कृष्णानगर निवासी रामेन्द्र यादव की पुष्पांजली ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गए थे। वहीं पकड़े गए शातिरों को थाने में दर्ज मुकदमे में बरामदगी के आधार पर धाराओं की बढ़ौतरी कर जेल भेज उनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

बाइक से रैकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम,

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान गैंग लीडर निलोफर उर्फ गिट्टा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग गैग बना बाइक से रैकी कर कैमरे रहित बंद दुकान व मकान को निशाना बना चोरी की घटना को दे माल चोरी करने के बाद वापस सदरौना स्थित काशीराम कॉलोनी में नीलोफर के घर ले जाकर आपस में बांट लिया करते थे।इनका कोई मूल पता नहीं है काशीराम कॉलोनी या बस्तियों में किराए पर रहते हैं । पुलिस के अनुसार शातिरों के खिलाफ बाजारखाला , तालकटोरा, कृष्णा नगर व सहादतगंज में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं जहां से पकडे गए शातिर जेल जा चुके हैं।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।