*लखनऊ से हुई लापता महिला टूंडला जंक्शन से बरामद पति ने जताई थी अपहरण की आशंका*

*लखनऊ से हुई लापता महिला टूंडला जंक्शन से बरामद पति ने जताई थी अपहरण की आशंका* 

 *लखनऊ से अखिलेश निगम की रिपोर्ट* 

लखनऊ से संदिग्ध हालत में लापता महिला को पुलिस ने टूंडला जंक्शन से सकुशल बरामद किया 

महिला के पति ने अपहरण की आशंका जताई थी। 

 D C Pपूर्वी शशांक सिंह की लीडरशिप में बनी टीम ने एक्शन लिया और महिला को 24 घंटे में बरामद कर लिया शनिवार को महिला अपनी बेटी को अलीगंज के  बिजन I AS  कोचिंग सेंटर ड्राप करने गई थी तब से उसका पता नहीं चल रहा था पति ने अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत की जानकारी के मुताबिक गोमती नगर के विपुल खंड निवासी आलोक पराड़कर की पत्नी रीना पराड़कर शनिवार दोपहर बेटी अन्वीक्षा को कोचिंग ड्राप करने गई थी अलीगंज इलाके में स्थित विजन I A S  कोचिंग में बेटी को ड्रॉप किया लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं पहुंची महिला के पति आलोक पराड़कर अहमदाबाद में थे।

 बेटी से बातचीत में पता चला कि रीना गायब हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ा पोस्ट किया और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह महिला को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया है फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।