"नाई की दुकान पर काम करने वाले युवक को दिनदहाड़े मारी गोली*

"नाई की दुकान पर काम करने वाले युवक को दिनदहाड़े मारी गोली*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे"

 बस्ती 31 जनवरी 25. बस्ती जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा घटना में बेखौफ दबंगों ने एक नाई की दुकान पर काम करने वाले युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 4 बजे सहवाग (पुत्र रामलाल, निवासी बड़े बन) अपने घर से खाना खाकर दुकान की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह डॉ. रमेश श्रीवास्तव वाली गली के पास पहुंचे, तभी 2 युवक हीरो होंडा एचएफ डीलक्स बाइक से आए और अचानक तमंचा निकालकर सीने में दाहिनी ओर गोली दाग दी। गोली लगते ही सहवाग जमीन पर गिर पड़ा , जबकि हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल सहवाग को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सहवाग कुछ समय पहले अपनी मां का इलाज कराने डॉ. बी. के. वर्मा के क्लीनिक गोटवा  गए थे। वहीं उनकी तीन युवकों से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद के वजह से घटना को अंजाम दिया गया। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना कोतवाली में सहवाग पुत्र रामलाल का अजीत यादव तथा सुंदरम यादव से कहा सुनी में सहवाग के ऊपर ने तमंचे से फायर कर दिया गोली सहवाग को लगी। उसके बाद दोनों  फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं घटनास्थल पर गए तथा निरीक्षण किया और तत्काल थाना नगर,कप्तानगंज, तथा एसओजी की टीम हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दी गई है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । सीसीटीवी के फुटेज आधार पर भी जांच की जा रही है,जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।