बस्ती में एग्रीस्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित*

बस्ती में एग्रीस्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 10 जनवरी 2025

एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी और सीएचसी संचालक विशेष ध्यान देते हुए प्रगति सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरतें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रतिदिन ब्लॉक और तहसीलवार समीक्षा की जाएगी। बीडीओ, एडीओ पंचायत, कोटेदार को अपेक्षित सहयोग देने का निर्देश भी दिया गया।

जिलाधिकारी ने सीएचसी संचालकों से कहा कि हर दिन कम से कम 30 व्यक्तियों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार करना सुनिश्चित करें। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए सीएचसी मैनेजर राहुल सिंह से सम्पर्क किया जा सकता है, जिनका मोबाइल नंबर 7217723771 है। साथ ही, उन्होने चेतावनी दी कि जो सीएचसी संचालक अपेक्षित सहयोग नहीं करेंगे, उनका आईडी डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने बैठक में बताया कि जनपद में कुल 390,347 फार्मर रजिस्ट्री तैयार करनी है, जिसमें से अब तक 74,507 किसानों की रजिस्ट्री तैयार की जा चुकी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी और सीएचसी संचालक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।