*सी आई सी (गन्ना क्रियान्वयन समिति) की बैठक का आयोजन*
बाराबंकी**दिनांक 02.01.2025
"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
जिला बाराबंकी की सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बाराबंकी, दरियाबाद, बुढ़वल व हैदरगढ़ से गन्ना क्रय करने वाली बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड हैदरगढ़ व रौजागांव के अधिकारियों तथा सहकारी गन्ना विकास समितियों के अध्यक्ष के साथ जिला की गन्ना क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
चीनी मिल हैदरगढ़ द्वारा दिनांक 01.01.2025 तक 20.78 लाख कुंतल गन्ना खरीद की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष दिनांक 21.12.2024 तक क्रय किए गए गन्ने का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान रुपया 58.4532 करोड़ तथा चीनी मिल रौजागाँव द्वारा दिनांक 01.01.2025 तक 4.65 लाख कुंतल गन्ना की खरीद की जा चुकी है, जिसके सापेक्ष दिनांक 21.12.2024 तक क्रय किए गए गन्ने का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान रुपया 12.7036 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
चीनी मिलों द्वारा जिला में चालू पेराई सत्र में अब तक लगभग 35% गन्ना क्रय किया जा चुका है।
समस्त गन्ना कृषकों को समय से पर्ची उपलब्ध हों तथा उनका गन्ना समय से आपूर्ति हो इसके लिए समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया कि वह इंडेंट की निगरानी नियमित करते रहें।
चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि चीनी मिल में गन्ना ढुलाई में लगे समस्त ट्रकों/वाहनों में अग्र और पश्च भाग पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाश परावर्तक (लाईट रिफ्लेक्टर) अनिवार्यतः लगाये जाएँ तथा किसी भी दशा में गन्ना की ओवरलोडिंग न की जाए साथ ही गन्ना ढुलाई में लगे समस्त वाहनों की फिटनेस अवश्य जांच लें, जो यातायात के लिए पूर्णतया उपयुक्त हों। ढुलाई में लगे वाहन चालकों के अनुज्ञा (लाइसेंस) भी सही बने हों इस बात की जाँच अवश्य कर ली जाए।
बैठक में श्री दिलीप सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बुढ़वल; श्री विनोद ज्योति चंद, सचिव बुढ़वल; श्री संजय जयसवाल, प्रभारी ज्येष्ठ विकास निरीक्षक बाराबंकी; श्री जनार्दन सिंह, सचिव बाराबंकी; श्री धर्मेश मेहरोत्रा, गन्ना महाप्रबंधक हैदरगढ़ चीनी मिल; श्री हरदयाल सिंह, गन्ना महाप्रबंधक रोजागाँव; श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बाराबंकी उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆