लोक बंधु में महिला तीमारदार से अभद्रता का मामला ,तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित*

लोक बंधु में महिला तीमारदार से अभद्रता का मामला ,तीन सदस्यीय  जांच कमेटी गठित*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ अखिलेश निगम लखनऊ☆ 

1 जनवरी की रात्रि 4 वर्षीय बच्ची का इलाज कराने गई महिला तीमारदार  से अभद्रता एवं उपचार के दौरान महिला तीमारदार को वीडियो लेडी के नाम के संबोधन व्यंग्य कसने वाले डॉ बृजेश सिंह   मुश्किलों में फंस गए हैं

ड्यूटी के दौरान बेड पर सोते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ वही रिसेप्शन काउंटर पर क्लर्क भी सोते हुए दिखाई दे रहा है

सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मामला तेजी से तूल पकड़ गया

*निदेशक राजेश कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित ने लिया संज्ञान*

  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेजर डॉक्टर राजीव दीक्षित ने कलाम द ग्रेट न्यूज से बताया पूरे मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है जिसकी जांच के उपरांत दोषियों पर कार्यवाही  हेतु संस्तुति की जाएगी जांच हेतु गठित कमेटी में

 एक बाल रोग विशेषज्ञ एक नेत्र रोग तथा एक अन्य डॉक्टर को नामित किया गया है

इसी के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा मरीज को समुचित एवं सर्वोत्तम उपचार हमारी प्राथमिकता है ‌ मरीज उसके तीमारदार तथा डॉक्टर भी समाज का अंग है हमें सभी के प्रति सहानुभूति एवं संवेदनशील रहना चाहिए  हम सभी लोग समय-समय पर इसके लिए कार्यशाला भी आयोजित करते रहते हैं कि हमें मरीज एवं तीमारदार के प्रति किस प्रकार का बर्ताव करना चाहिए कैसे हम उनके अच्छे से सेवा उपचार कर सकते हैं

संबंधित प्रकरण के मामले में उन्होंने कहा हाल ही में डॉक्टर बृजेश सिंह की यहां पर नियुक्ति हुई है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।