*मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली, हालत नाजुक*

*मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली, हालत नाजुक*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी. पी. दुबे"

बस्ती 31 दिसम्बर 24.

जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महुलानी गांव के पास रविवार शाम करीब 6 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने ग्राम खजुहा निवासी रईस (50 वर्ष) पुत्र हनीफ को गोली मार दी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के समय रईस दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गांव से अपने घर खजुहा लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रईस अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी महुलानी गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी बाइक को रोककर हमला कर दिया। आरोपियों ने बिना किसी चेतावनी के उन पर गोली चला दी, जिससे रईस गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

*रंजिश बनी हमले की वजह*

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रईस की बैरागल गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी। पुलिस को शक है कि यह हमला उसी रंजिश का परिणाम है।

*पुलिस जांच में जुटी*

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हमलावरों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

*थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि—*

"मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।"

*ग्रामीणों में दहशत*

गोलीकांड के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बस्ती जिला अस्पताल में रईस का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।