पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा को बताया पालतू आशीष पटेल के पूर्व O S D को सामने लाई राज बहादुर बोले मैंने मंत्री को गलती बताई थी*

पल्लवी पटेल ने मंत्री जीजा को बताया पालतू  आशीष पटेल के पूर्व O S D  को सामने लाई राज बहादुर बोले मैंने मंत्री को गलती बताई थी*

सपा विधायक पलवी पटेल ने अपने जीजा आशीष पटेल को पालतू बता दिया बिना नाम लिए कहा जब आप चलते हैं तो पालतू कुत्ते पीछे भागते हैं लेकिन जब आप उनको पलट कर डांट देते हैं तो कु कू करने लगते हैं पल्लवी ने आशीष पटेल के पूर्व ओएसडी राज बहादुर सिंह को भी मीडिया के सामने पेश किया पल्लवी ने कहा आशीष पटेल को आप समझ लीजिए मेरे साथ सरदार पटेल के असली वंशज हैं सरकार घोड़े की दौड़ में गधों  पर दांव क्यों लगा रही है मुझे समझ नहीं आ रहा वही मंत्री के पूर्व ओएसडी राजबहादुर ने कहा मंत्री आशीष पटेल को पूरी मामले की जानकारी थी मैंने उन्हें गलती बताई लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई यह मामला पूरा यूपी के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 177 लेक्चरर के प्रमोशन में गड़बड़ी को लेकर है

 *क्या है पूरा मामला* 

सिराथू से सपा विधायक और अपना दल की नेता पलवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाअध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है प्रविधि शिक्षा विभाग के मंत्री आशीष पटेल हैं पल्लवी पटेल का आरोप है की पुरानी सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्तियां कर अनियमितता की गई है इसके विरोध में वह विधानसभा में धरने पर भी बैठी थी पल्लवी का कहना है कि 250 लेक्चरर्स को पदोन्नति देने के लिए सभी लेक्चरों से मुख्यमंत्री के नाम पर ₹25 लख रुपए वसूल किए गए हैं इससे वंचित वर्ग अपेक्षित है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।