*थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के शत-प्रतिशत माल सोने-चांदी की जेवरात, चोरी गये मोबाईल व नगद रुपये किया गया बरामद-*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

*थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के शत-प्रतिशत माल सोने-चांदी की जेवरात, चोरी गये मोबाईल व नगद रुपये किया गया बरामद-*

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.02.2025 को थाना क्षेत्रांतर्गत काशीराम आवास में हुए चोरी के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 49/25 धारा 305 (a) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए चोरी के *दो अभियुक्तों 1-* कैफ उर्फ राज पुत्र बबलू उर्फ राजू *2-* आदिल पुत्र अजीज को दिनांक 18.02.2025 को काशीराम आवास के पीछे स्थित बगीचे से गिरफ्तार कर अभियुक्तों के पास से काशीराम आवास में हुए चोरी के शत-प्रतिशत माल सोने चांदी की जेवरात, चोरी गये मोबाईल व नगद रुपये बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों  का विवरण-*

1- कैफ उर्फ राज पुत्र बबलू उर्फ राजू उम्र 20 वर्ष निवासी काशीराम आवास ब्लाक नं0-40 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

2- आदिल पुत्र अजीज उम्र 18 वर्ष निवासी काशीराम आवास ब्लाक नं0-40 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

*बरामदगी का विवरण-*

*अभियुक्त 1- कैफ उर्फ राज के पास से बरामद-*

1- एक अदद नाजायज चाकू, 02 बिछिया, एक कान में पहनने वाला सुई धागा, एक मंगलसूत्र का लाकेट, एक मोबाइल रेडमी कम्पनी, रुपये 1,355/- नगद।

*अभियुक्त 2- आदिल पुत्र अजीज के पास से-*

1- एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद सैमसंग मोबाइल, रूपये 1,560/- नगद।

*अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-*

*अभियुक्त 1-कैफ उर्फ राज का आपराधिक इतिहास-*

1- मु0अ0सं0-49/2025 धारा 305(a), 317(2), 331(4) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

2-मु0अ0सं0 367/2024 धारा 331(3), 305(A), 317(2) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

3-मु0अ0सं0- 57/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

*अभियुक्त 2-आदिल पुत्र अजीज का आपराधिक इतिहास-*

1- मु0अ0सं0-49/2025 धारा 305(a), 317(2), 331(4) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

2-मु0अ0सं0 367/2024 धारा 331(3), 305(A), 317(2) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

*गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती।

2- प्रभारी चौकी गाँधीनगर उ0नि0 विश्वमोहन राय थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

3- प्रभारी चौकी सोनूपार उ0नि0 देवव्रत शर्मा थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

4- प्रभारी चौकी मडवानगर उ0नि0 अतुल कुमार अंजान थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

5- प्रभारी चौकी सिविल लाईन उ0नि0 अजय सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

6- का0 चन्द्रशेखर यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

*थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*

थाना रूधौली पुलिस टीम द्वारा चोरी के 01 अभियुक्त को रूधौली पुलिस टीम द्वारा चोरी किए गए माल बरामद कर अभियुक्त 1. अभिषेक पुत्र महेंद्र चौधरी निवासी ग्राम मझौवा खुर्द थाना रुधौली जनपद बस्ती उम्र करीब 18 वर्ष को समय करीब समय 19:30 बजे डड़वा तौफीर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रुधौली पर पंजीकृत मु0अ0स0 47/25 धारा 305, 317(2) BNS पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. अभिषेक पुत्र महेंद्र चौधरी उम्र 18 वर्ष ग्राम मझौवा खुर्द थाना रूधौली जनपद बस्ती ।

*बरामदगी का विवरण-*

1. 35 किलो चावल ।

2. प्लेटिना मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP55 K6249

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. चौकी प्रभारी विशुनपुरवा उ0नि0 राम भवन प्रजापति थाना रुधौली जनपद बस्ती।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।