*डीएम की सख्ती के बाद जन शिकायतों के निस्तारण में आई तेजी*
*शिकायत कर्ता से अधिकारी ले रहे हैं फीडबैक*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
बाराबंकी, 10 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की सख्ती के बाद जनता दर्शन की शिकायतों के निस्तारण में तेजी आयी है। अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में समयसीमा के साथ गुणवत्ता का भी ख्याल रख रहे है। शिकायत कर्ता से मोबाइल पर बातचीत करके अधिकारी फीडबैक भी ले रहे है।
*दिनांक वार जनता दर्शन की शिकायतों के निस्तारण का विवरण*
*दिनांक 03-02-2025*
03 फरवरी को जनता दर्शन की 4 शिकायतों में एक का निस्तारण हो चुका है। सम्बन्धी कब्जा न मिलने की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा आवेदिका के अंश भाग पर खातेदारों के मध्य समझौते के आधार पर कब्जा दिलवा दिया है। शेष 3 अन्य अलग- अलग मामलों की शिकायतों में रिपोर्ट मांगी गई जिससे जल्द से जल्द निस्तारण कराया जा सके।
*दिनांक 05 फरवरी 2025*
05 फरवरी को जनता दर्शन की 09 शिकायतों में सभी का निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है। जिसमें राशन कार्ड के यूनिट में नाम बढ़ाने, अवैध नाला निर्माण को रोकवाने, खेत में कब्जा न मिलने, जर्जर सड़क निर्माण व बंजर भूमि पर अवैध कब्जे आदि की शिकायतें थी जिनका निस्तारण कराया गया।
*दिनांक 06 फरवरी 2025*
दिनांक 06 फरवरी को जनता दर्शन की 5 शिकायतों में तीन का निस्तारण कर दिया है शेष के निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। जिसमे 2 शिकायतें राशन कार्ड से सम्बंधित थी एक भूमि सम्बंधी मामला था।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆