अधिवक्ता हत्याकांड: पुलिस की घेराबंदी में फंसे दो हत्यारोपी, घर लौटने की फिराक में थे*

अधिवक्ता हत्याकांड: पुलिस की घेराबंदी में फंसे दो हत्यारोपी, घर लौटने की फिराक में थे*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 5 फरवरी 2025

*रात का सन्नाटा, ठंडी हवाओं में घुली बेचैनी और एक मुहिम, जो अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए तैयार थी। बस्ती पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई ने अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव हत्याकांड के दो फरार आरोपियों को आखिरकार पकड़ ही लिया।*

 उक्त जानकारी देते हुए.

*घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में वांछित संदीप यादव उर्फ मोनू और अनुराग यादव उर्फ राघवेंद्र यादव अपने परिजनों से मिलने के लिए लौट रहे हैं। इसी आधार पर थाना हर्रैया पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने रणनीति तैयार की और 5 फरवरी की रात 2:30 बजे एकडंगी मोड़ पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।*

गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से अधिवक्ता चंद्रशेखर के अपहरण और हत्या में प्रयुक्त काली स्कॉर्पियो (UP 32 PR 1404) और दो डंडे बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव लगातार उनके परिवार पर मुकदमे दर्ज करवा रहे थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने 25 जनवरी की रात बेलवार रोड से उनका अपहरण किया और फिर थाना वाल्टरगंज क्षेत्र में स्कॉर्पियो से कुचलकर उनकी हत्या कर दी।

इस हत्याकांड में पहले ही दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी आदित्य कुमार यादव की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में 

. संदीप यादव उर्फ मोनू (27 वर्ष), निवासी खम्हरिया गंगाराम, थाना हर्रैया तथा 

. अनुराग यादव उर्फ राघवेंद्र यादव (22 वर्ष), निवासी खम्हरिया गंगाराम, थाना हर्रैया शामिल है |

 अभियुक्त द्वारा घटना में में प्रयुक्त किया गया 

. दो डंडे 

काली स्कॉर्पियो (UP 32 PR 1404)

 बरामद हुआ।

वांछित आरोपी:-

1. आदित्य कुमार यादव, निवासी किशुनपुर, थान्हा खास, हर्रैया

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

प्र0नि0 तहसीलदार सिंह (थाना हर्रैया)

उपनिरीक्षक संतोष कुमार (स्वाट टीम)

उपनिरीक्षक शशिकांत (सर्विलांस सेल)

उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह (थाना हर्रैया)

कांस्टेबल योगेश यादव, पवन यादव, विश्वजीत विश्वकर्मा (थाना हर्रैया)

हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, पवन तिवारी, कांस्टेबल सुभेंद्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह (स्वाट टीम)

हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, देवेश यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार (सर्विलांस टीम)

पुलिस की इस सफलता ने अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव के परिवार को राहत दी है, लेकिन अभी इस अपराध के पीछे के सभी राज़ पूरी तरह उजागर होने बाकी हैं। वांछित आरोपी आदित्य कुमार यादव की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।