*डीआईजी बस्ती ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश, कानून-व्यवस्था मजबूत करने पर जोर*

*डीआईजी बस्ती ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश, कानून-व्यवस्था मजबूत करने पर जोर*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 17 फरवरी 2025 

जनपद बस्ती में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आज पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी. ने परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षकों सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति:

डीआईजी बस्ती ने निर्देश दिया कि महिला संबंधी अपराधों — बलात्कार, शीलभंग और अपहरण के मामलों में तेजी लाकर अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। हर महिला पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी।

SC/ST अधिनियम के प्रकरणों का 60 दिनों में निस्तारण:

जनपद बस्ती में एससी/एसटी अधिनियम के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई गई। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि इन प्रकरणों की विवेचना को 60 दिनों के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।

अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश:

गैंगस्टर और गुंडा एक्ट: चिन्हित अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और जिला बदर की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया।

इनामी अपराधी: बस्ती में 7 और संतकबीरनगर में 2 शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

गोवध निवारण अधिनियम: इससे जुड़े मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ गैंगस्टर और संपत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण:

वाहन चोरी: चोरी के मामलों में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी और 100% बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

लव जिहाद मामलों में सख्ती: पीड़िता की त्वरित बरामदगी और जल्द से जल्द आरोप पत्र प्रेषित करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश हुए।

ऑपरेशन क्लीन और मॉनिटरिंग सेल की भूमिका:

थानों पर खड़े वाहनों का निस्तारण: ऑपरेशन क्लीन के तहत जल्द से जल्द वाहनों का निस्तारण कराया जाएगा।

ऑपरेशन कनविक्शन: प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा दिलाने और पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

ऑपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि: जनपदों के महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए।

होलिका दहन और होली पर्व के मद्देनजर विशेष तैयारी:

आगामी होलिका दहन को परंपरागत स्थानों पर ही संपन्न कराने और संबंधित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया।

होली से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक UP-112 की सूचना का विश्लेषण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

महिला सुरक्षा और पिंक बूथ की स्थापना:

प्रत्येक सर्किल स्तर पर पिंक बूथ (महिला पुलिस चौकी) स्थापित करने के निर्देश दिए गए, जहां महिला संबंधित अपराधों का निस्तारण किया जाएगा।

इन बूथों पर परिवार परामर्श केंद्र की तर्ज पर विवादों का समाधान और महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

डिजिटल सशक्तिकरण और साइबर जागरूकता:

डिजिटल वारियर्स कार्यशाला: स्कूलों और कॉलेजों में साइबर अपराध, फेक न्यूज़ और उनके बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया।

प्रशासनिक दक्षता के निर्देश:

ई-ऑफिस: सभी पुलिस थानों में ई-ऑफिस की व्यवस्था लागू करने के लिए निर्देशित किया गया।

लंबित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण: NCRP, IGRS और पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण कराने के आदेश दिए गए।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड: संबंधित प्रकरणों में शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

अधिकारियों की सहभागिता:

इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता और एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन सहित तीनों जनपदों के वाचक व परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

जनपद बस्ती में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन के ये प्रयास सराहनीय हैं।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।