*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*

*महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर हुये सम्मानित!*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्ट शमसुलहक़ ख़ान"

बस्ती। महाकुम्भ में सराहनीय सेवा कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर चल रहे राज्य स्तरीय महाकुम्भ सेवा शिविर प्रयागराज में जनपद के लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह और सहायक लीडर ट्रेनर प्रताप शंकर पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, यह जानकारी देते हुए कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश गोल मार्केट महानगर लखनऊ द्वारा जनपद,मण्डल बस्ती से प्रदेश स्टाफ के रूप कुलदीप सिंह और प्रताप शंकर पाण्डेय को नियुक्त किया गया था, सराहनीय योगदान के लिए प्रादेशिक मुख्यायुक्त भारत स्काउट और गाइड, नोडल अधिकारी स्काउट गाइड सेवा शिविर, इंचार्ज स्काउट गाइड सेवा शिविर के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति प्रमाण पत्र इंचार्ज स्काउट गाइड मेला शिविर द्वारा प्रदान कर महाकुम्भ क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

विभिन्न राज्यों, जनपदों से आये आगंतुकों का सहारा बन रहा सेवा शिविर कार्यालय, मिल रही है सराहना,

 आदि राज्यों से लोगों का भारत स्काउट गाइड सेवा शिविर कार्यालय सेक्टर छः महा कुम्भ सेवा शिविर कार्यालय में आना हुआ, स्काउट गाइड से जुड़े आगंतुकों का भारत स्काउट गाइड परिवार द्वारा नाश्ता, भोजन, रहने की व्यवस्था के साथ साथ भरपूर स्वागत सम्मान किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि साथ ही साथ, स्काउट गाइड वालंटियर्स द्वारा कुम्भ के प्रथम दिवस से ही लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है, बिछड़े लोगों को उनके परिवार के लोगों की मिलवाया, भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर, एसटीसी सितारा त्यागी के देख रेख में महाकुम्भ मेले में सेवा शिविर कार्यालय के माध्यम से मेलार्थियों के लिए सेवा कार्य  निरन्तर जारी है, मण्डल बस्ती, गोरखपुर, झाँसी, देवीपाटन, अयोध्या के स्काउट गाइड रोवर रेंजर महाकुम्भ मेले में भीड़ नियंत्रण, बुजुर्गों और बीमार लोगों का सहयोग कर रहे हैं, प्रदेश मुख्यालय से नियुक्त स्टाफ के रूप में लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, रमेश चंद्र यादव डीओसी, रमेश कुमार यादव डीटीसी, विकास कुमार, डॉ वन्दना कुशवाहा झाँसी आदि योगदान रहा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।