डीआईजी बस्ती ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश*

डीआईजी बस्ती ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश*

"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 10 फरवरी 2025 

बस्ती परिक्षेत्र में पुलिस विभाग के निर्माणाधीन भवनों और अन्य बुनियादी ढांचे को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) दिनेश कुमार पी. की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में हुई इस बैठक में तीनों जिलों—बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीरनगर के अधिकारी मौजूद रहे।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर

डीआईजी ने बैठक में 36 बृहद निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उनकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि प्रस्तावित पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

प्रमुख निर्देश:

✅ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता – सभी निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

✅ लिफ्ट का सुरक्षित संचालन – पुलिस भवनों में लगाई जा रही लिफ्टों के सुरक्षित उपयोग के लिए योग्य आरक्षियों को प्रशिक्षण दिलाने का आदेश दिया गया।

✅ जल्द हैंडओवर प्रक्रिया – जो भवन तैयार हो चुके हैं, उनकी इन्वेंटरी रिपोर्ट तैयार कर नियमानुसार शीघ्र हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

✅ संत कबीरनगर में जल सुविधा – पुलिस लाइन में जल संकट दूर करने के लिए नलकूप के निर्माण को जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया।

✅ सिद्धार्थनगर में नए थाना भवन का निर्माण – शिवनगर डिडई थाना के लिए जिलाधिकारी से समन्वय कर निर्विवाद भूमि चिह्नित करने और भवन निर्माण जल्द शुरू कराने को कहा गया।

✅ रुके हुए प्रोजेक्ट्स को गति देने के निर्देश – पुनरीक्षित बजट के कारण रुके हुए निर्माण कार्यों को शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।

इस समीक्षा बैठक में तीनों जिलों के क्षेत्राधिकारी भवन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रधान लिपिक, सहायक एवं जूनियर इंजीनियर सहित निर्माण इकाई के अधिकारी मौजूद रहे।

डीआईजी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का विकास किया जा सके।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।