अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना हरैया व रुधौली का किया आकस्मिक निरीक्षण*

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना हरैया व रुधौली का किया आकस्मिक निरीक्षण*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 8 फरवरी 2025। 07/08 फरवरी की रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने थाना हरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेख, मेस, मालखाना, CCTNS कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया और अभिलेखों के उचित रख-रखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने ग्राम चौकीदारों से संवाद कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए, जिससे अपराधों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके।

थाना दिवस के बाद थाना रुधौली का निरीक्षण।

थाना समाधान दिवस पर जनसुनवाई के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने थाना रुधौली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भी थाना कार्यालय के अभिलेख, मेस, मालखाना, CCTNS कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।