*डीएम ने निर्माणाधीन पीसीएस गोदाम का किया निरीक्षण*

*डीएम ने निर्माणाधीन पीसीएस गोदाम  का किया निरीक्षण*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती 17 फरवरी 2025.

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड-सदर, पैक्स घरसोहिया, बस्ती में निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य प्राथमिक स्तर पर है, प्लिंथ स्तर तक निर्माण किया गया है तथा निर्माण में गैलेंट कम्पनी की सरिया लगायी जा रही है। ईंट की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। देखा कि प्लिंथ बीम में जगह-जगह टूट-फूट है, पूछे जाने पर अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि शटरिंग निकालने में हुआ है। 

उन्होने निर्देश दिया कि सावधानी से कार्य करें। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। 

कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. द्वारा नवंबर, 2025 तक निर्माण पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पी.सी.एफ. गोदाम का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवायें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विकास खण्ड-सदर, ग्राम पंचायत जखनी बस्ती में मनरेगा कार्य मापन एवं उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।