बर्खास्त शिक्षिका कमला देवी के खिलाफ नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

बर्खास्त शिक्षिका कमला देवी के खिलाफ नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

- सोशल मीडिया पर वायरल खबर / सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

- कूटरचित बीएड अंक पत्र पर नियुक्ति पाने में शिक्षिका पर मुकदमा

"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

बस्ती। बहादुरपुर विकास खण्ड के बीआरसी बहादुरपुर के सहायक लेखाकार अतुल कुमार वर्मा ने एक शिक्षिका के खिलाफ कूटरचित शैक्षणिक अभिलेख के आधार पर नियुक्ति पा लेने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में सहायक लेखाकार ने बताया है कि नगर थाना क्षेत्र के कोहल निवासी कमला देवी पत्नी प्रदीप कुमार सिंह ने दूसरे के बीएड का कूटरचित अंकपत्र लगाकर नियुक्ति पा ली और वेतन प्राप्त किया। 12 फरवरी 2022 को कूटरचित अंक पत्र के आधार पर धोखाधड़ी से नियुक्ति पाने का मामला सत्यापन के दौरान उजागर हुआ। बताया कि नौकरी पाने के लिए लगाए गए 1998 के बीएड अंक पत्र का सत्यापन परीक्षा नियंत्रक सम्पूर्णानन्द संस्तृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा कराया गया तो वह दूसरे का निकला। मामले में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचना के मामले में आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।